बरेली: ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर तो होगी कार्रवाई, सीएमएस ने जारी किया आदेश
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में पिछले कई महीने से ओपीडी में अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं। कई बार एक ही डॉक्टर सैकड़ों मरीजों को देखते हैं। इसकी वजह से मरीजों को दिक्कत होती है। इस जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन सिंह ने सख्ती की है।
उन्होंने सभी डॉक्टरों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि जिन डॉक्टरों की ड्यूटी ओपीडी में लगाई गई है वह समय से ओपीडी में बैठें। इसके लिए प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा, जो भी डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिलेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं शासन को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।
अन्य सुविधाएं भी न हों प्रभावित
ओपीडी के साथ ही लेबर रूम में गर्भवतियों को देरी से भर्ती करने, पैथोलॉजी लैब में जांचें समेत अन्य सुविधाएं भी मरीजों को समय पर उपलब्ध कराई जाएं। इसकी भी रोजाना रिपोर्ट संबंधित प्रभारी से ली जाएगी। वहीं मंत्रा एप पर मरीजों का डाटा भी समय पर अपलोड किया जाए।
यह भी पढ़ें- बरेली: रंजिश में एंटी करप्शन टीम से अमीन को पकड़वाया, दूसरे भाई से की मारपीट
