अमरोहा: बुखार से दो लोगों की मौत, गांव में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। बुखार से सबसे ज्यादा आठ मौत गांव खादगुर्जर में हो चुकी हैं। शनिवार को बुखार से पीड़ित 10 वर्षीया छात्रा व एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।

क्षेत्र के गांव खादगुर्जर निवासी जीवन की 10 वर्षीया बेटी नमिता कक्षा छह की छात्रा थी। उसे तीन से तेज बुखार था। परिवार वाले उसका गजरौला के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। शनिवार की सुबह नमिता को तेज बुखार के साथ पेट में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। गांव के ही 60 वर्षीय रामवीर सिंह भी बुखार से पीड़ित थे। शनिवार की सुबह इनकी भी मौत हो गई। 

परिवार वालों के अनुसार रामवीर सिंह कैंसर से पीड़ित थे। कई दिन से उन्हें तेज बुखार था। गजरौला क्षेत्र में अब तक बुखार से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें खाद गुर्जर गांव में ही बुखार से आठ लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें राजबाला, राजवती, उर्मिला, मेसर जहां, अंशु आदि शामिल हैं। वहीं सीएचसी में भी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिकित्साधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

ये भी पढे़ं- अमरोहा: समझौता कराने के प्रयास में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

 

 

संबंधित समाचार