World Cup 2023 : भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है। शुभमन गिल डेंगू होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वर्ल्ड कप मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के बारे में कहा था कि, वो अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वो खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच शुरू होने से पहले किया जाएगा। अब आखिरकार गिल इस सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें : एथलीट नीरज चोपड़ा के पास खिताबों की भरमार, बोले- मैंने अभी तक हासिल नहीं की अपनी पूरी क्षमता

संबंधित समाचार