Brazil Flood: ब्राजील में भारी बारिश से हाहाकार, दो की मौत... 39,552 लोग प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

साओ पाउलो। दक्षिणी ब्राजील के सांता कैटरीना प्रांत में पिछले सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। प्रांतीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि लगभग 132 नगर पालिका क्षेत्रों में अल नीनो जलवायु घटना के कारण अत्यधिक बारिश की आपात स्थिति दर्ज की गयी है। 

लगभग 4,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। सांता कैटरीना की सरकार ने बारिश और बाढ़ से प्रभावित 39,552 परिवारों के लिए सहायता की घोषणा की है। 

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि संघीय सरकार प्रभावित प्रांत को सहायता भेजने के लिए तैयार है। पिछले महीने पड़ोसी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण 51 से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे। 

ये भी पढ़ें:- Israel-Palestine War : हमास के हमलों में 11 अमेरिकियों की गई जान, वाशिंगटन ने की इजराइल को हथियारों की आपूर्ति शुरू

संबंधित समाचार