मुरादाबाद : 200 फीट की ऊंचाई से उड़ान भरेंगे बजरंग बली, शोभायात्रा का रहेगा आकर्षण
मुरादाबाद। श्रीराम कथा मंचन समिति लाजपत नगर की ओर से 12 अक्टूबर से रामलीला का मंचन कराया जाएगा। इसमें प्रमुख आकर्षण 200 फीट ऊंचाई से हनुमान जी की उड़ान और श्रीराम जन्मोत्सव व श्रीराम विवाह के दिन निकलने वाली शोभायात्रा रहेगी।
पत्रकारों से बातचीत में श्रीराम कथा मंचन समिति के अध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल व महामंत्री विनोद सक्सेना ने बताया कि लाजपतनगर की लीला का इस वर्ष 30वां साल है। रामलीला का मंचन 12 अक्टूबर से आरंभ होकर 25 अक्टूबर तक होगी। जिसके मुख्य आकर्षण 14 अक्टूबर को श्री रामजन्म उत्सव और 17 अक्टूबर को राम बरात शोभा यात्रा और 22 अक्टूबर को श्री हनुमान जी की 200 फीट ऊपर से उड़ान, 24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव रावण दहन का कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में 25 अक्टूबर को श्री राम राजगद्दी शोभायात्रा और मंच पर बरसाने की लठमार व फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। पदाधिकारियों ने रामलीला प्रेमियों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रामलीला का आनंद उठाएं। प्रेस वार्ता में मुख्य संयोजक राजेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष, मुकुल बंसल, मंत्री श्याम कृष्ण रस्तोगी, केके गुप्ता, रामकुमार राम, ब्रज लोकलीला संस्थान वृंदावन के गोस्वामी घनश्याम भारद्वाज उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिला ईपीसीएच का प्रतिनिधिमंडल, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
