NIA Raid: कानपुर में एनआईए का छापा, डॉ. अबरार अहमद को परिवार समेत उठाया, पूछताछ के बाद सभी को छोड़ा
कानपुर में एनआईए ने छापा मारकर डॉक्टर अबरार को उठाया।
कानपुर में एनआईए ने छापा मारकर डॉक्टर अबरार को उठा लिया। एनआईए की टीम डॉक्टर को मूलगंज थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से करीबी रिश्तों की जांच पड़ताल के लिए यूपी के कई शहरों में एनआईए की टीम बुधवार सुबह से छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कानपुर में एनआईए की टीम ने हीरामन का पुरवा में छापा मारकर डॉक्टर अबरार अहमद को परिवार समेत उठा लिया। एनआईए की टीम डॉक्टर समेत पूरे परिवार से मूलगंज थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

एनआईए के अधिकारी पूछताछ के बाद जाते हुए।
बताया जा रहा है संदिग्ध दस्तावेजों के साथ डॉक्टर को उठाया गया। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर अबरार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों को फंडिंग करते हैं। उनके आर्थिक स्रोतों को लेकर ही है उनसे एनआईए पूछताछ कर रही है। वहीं, लोकल पुलिस कुछ भी बोलने को लिए तैयार नहीं है।
बता दें कि, पीएफआई का कानपुर गढ़ माना जाता है। बीते 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान दंगों में भी पीएफआई के सदस्यों का नाम आया था। मूलगंज थाने में कई घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए की टीम ने डॉक्टर अबरार और उनके दोनों बेटों को छोड़ दिया। एनआईए की तीन सदस्यीय टीम चली गई।
ये भी पढ़ें- UP के कई जिलों में NIA की रेड, PFI से जुड़े कनेक्शन का लगा रही सुराग
