UP के कई जिलों में NIA की रेड, PFI से जुड़े कनेक्शन का लगा रही सुराग
लखनऊ, अमृत विचार। बुधवार सुबह तकरीबन 5 बजे से यूपी के कई जिलों में एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। एजेंसी की कई टीमें लखनऊ,भदोही, सीतापुर,हरदोई, बहराइच और बाराबंकी में कई ठिकानों पर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। लखनऊ के मदेयगंज इलाके के बड़ी पकड़िया मोहल्ले में तीन घरों में एनआईए की टीम दाखिल हुई है और वहां प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े कनेक्शन की तलाश कर रही है। घर में रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
वहीँ सीतापुर के लहरपुर और महमूदाबाद में एनआईए की रेड हुई है। जबकि भदोही में एक ट्रैवेल एजेंट के ऑफिस और घर पर छापा मारा गया है। फिलहाल एजेंट से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी बिहार के फुलवारी शरीफ में हुई आतंकी घटना के सम्बन्ध में की गई है। फिलहाल अभी इस बारे में किसी तरह की ठोस जानकारी अधिकारियों की तरफ से नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : डीसीएम ने एनएच पर दो महिलाओं को कुचला, मौत
