रायबरेली : डीसीएम ने एनएच पर दो महिलाओं को कुचला, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के सैमसी गांव में बुधवार को भोर उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के लोगों को पता चला कि हाईवे पर ट्रक से कुचलकर गांव की दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई है।
 
सैमसी गांव लालगंज उन्नाव निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के किनारे बसा है। गांव की दो महिलाएं रामकली( 60 )पुत्री राम जियावन रैदास और फूलमती (65) पत्नी रामसेवक पासवान बुधवार सुबह 5:30 बजे हाईवे से होकर जंगल की ओर शौच के लिए जा रही थी तभी लालगंज की ओर से आ रहे डीसीएम ट्रक के चालक ने दोनों महिलाओं को पीछे से कुचल दिया। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों का मजमा लग गया हालांकि लालगंज कोतवाल शिव शंकर सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर आनन-फानन पहुंच गए जिससे किसी भी प्रकार का वाद विवाद नहीं हुआ। 

कोतवाल ने मृतक महिलाओं के परिजनों को समझा बूझकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। वहीं साहबदीन और शिव प्रकाश की तहरीर पर चालक और दुर्घटना करने वाले ट्रक के खिलाफ लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।साथ ही चालक और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महिलाओं की मौत से दोनों परिवारों में मातम छा गया है।

ये भी पढ़ें - संविधान बचाओ रैली आज, लखनऊ पहुंचे हजारों वामपंथी और भाकपा समर्थक - सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार                          

 

संबंधित समाचार