मुरादाबाद: नशे में धुत चिकित्सक ने कार से ठेले वाले को मारी टक्कर, घायल
निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में गुरुवार रात कार चालक चिकित्सक ने ठेले में टक्कर मार दी। इसमें ठेला लगाने वाला वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने नशे में टक्कर मारी है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मधुबनी निवासी संतोष शर्मा (65) मोहल्ला में चाय-पकौड़ी का ठेला लगाते हैं। परिवार में पत्नी लता शर्मा और एक बेटा संदीप शर्मा है। रिश्तेदार मंजू शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे वह ठेला लेकर घर लौट रहे थे। तभी नशे में धुत कांठ रोड निजी अस्पताल के चिकित्सक ने ठेले में कार से टक्कर मार दी। जिससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में चिकित्सक उन्हें अपने निजी अस्पताल लेकर आ गया।
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक घायल का सही से इलाज नहीं कर रहे हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। परिजनों को घायल से नहीं मिलने दे रहे हैं। इस संबंध में सिविल लाइन्स थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: निराश्रित गोवंश आश्रय निर्माण में कमियों को जल्द दूर कराएं नोडल अधिकारी
