लेबनान पर इज़रायली हमले में एक फोटोग्राफर की मौत, छह पत्रकार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बेरूत। लेबनान के दक्षिणी गांव अल्मा अल-शाब पर इजरायली हमले में शुक्रवार शाम एक लेबनानी फोटोग्राफर की मौत हो गई और अन्य छह पत्रकार घायल हो गए। लेबनानी टीवी चैनल एमटीवी ने यह जानकारी दी। ऐसा बताया जा रहा है इजरायली सुरक्षा बलों ने पत्रकारों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया, जिसमें रॉयटर्स के लिए काम करने वाले लेबनानी फोटोग्राफर इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए काम करने वाले छह अन्य पत्रकार घायल हो गए।

 जिनमें एजेंस फ्रांस-प्रेसे (एएफपी) और अल-जजीरा टीवी चैनल के पत्रकार शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेबनान के मंत्रिपरिषद द्वारा जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने लेबनान पर हमलों में “पत्रकारों को सीधे निशाना बनाने” के लिए इजरायल की निंदा की और घायल पत्रकारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के अनुसार इजरायल ने कल अल-धाहिरा, अल्मा अल-शाब और यारिन शहरों के आसपास के क्षेत्र पर बमबारी करके दक्षिणी लेबनान पर हमला तेज किया है। 

अल्मा अल-शाब के बाहरी इलाके में बमबारी से भीषण आग लग गई। जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने कई दक्षिणी लेबनानी शहरों पर कल हमलों के जवाब में चार इजरायली सीमा स्थलों पर हमला किया था, जिससे इजरायली सेना को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना पड़ा। लेबनानी-इजरायल सीमा पर उस समय तनाव बढ़ गया जब हिजबुल्लाह ने 07 अक्टूबर की सुबह हमास द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए अचानक हमले के समर्थन में शेबा फार्म्स में सैन्य स्थलों की ओर कई मिसाइलें दागीं थीं। 

ये भी पढ़ें:- इजराइल का उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश ‘अत्यधिक खतरनाक’ : António Guterres

संबंधित समाचार