बरेली: महिला की हत्या का प्रयास, पति गिरफ्तार, अन्य सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली: महिला की हत्या का प्रयास, पति गिरफ्तार, अन्य सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न करने पर सुसराल वालों ने महिला के पति की दूसरी शादी कराने की कोशिश की। यहीं नहीं उसको फांसी पर लटकाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की मांग की है।

कैंट के क्यारा निवासी कुंती ने बताया कि उसकी शादी वीनू से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, देवर, देवरानी और ननद ने दहेज की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर वह उसके पति का दूसरा विवाह कराने की कोशिश करने लगे और उसका उत्पीड़न कर घर से निकालने का प्रयास किया। वहीं ससुरालियों की बात न मानने पर 12 अक्टूबर को पति और देवर ने कुंती को पंखे से लटकाकर चुन्नी का फंदा बनाकर गले मे कसकर फांसी लगाने की कोशिश की। 

इस दौरान सास व देवरानी पास में खड़ी उकसाती रहीं। कुंती ने किसी तरह खुद को बचाकर फौरन डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को थाने जाने के लिए कहा और वीनू को पुलिस अपने साथ ले गई। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: ADEN ने चार घंटा कराया इंतजार, ट्रैक मैन की पत्नी ने आहत होकर खाया जहर

 

ताजा समाचार

UPSC Exam 2024: रीजनिंग और गणित के सवालों ने उलझाया, जानें यूपीएससी परीक्षा में किस विषय के प्रश्न रहे आसान
बदायूं: गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
रायबरेली: मां ने गला दबाकर दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर फंदा लाकर दी जान, जानें वजह
शाहजहांपुर: गढ़िया रंगीन में दो किशोर और दातागंज बदायूं एक युवक की रामगंगा में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम
Kanpur Ghatampur Suicide: शराब पीने के लिए युवक ने पत्नी से मांगे रुपये, मना करने पर फांसी लगाकर दी जान, पढ़ें पूरी खबर
कासगंज: छह दिन पहले घर से लापता हुई महिला का पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप