हल्द्वानी: डेंगू का प्रकोप - 121 संदिग्ध, 20 एलाइजा पॉजिटिव भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। शनिवार को एलाइजा जांच में 10 नए मामले सामने आए हैं। हालात यह हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा संदिग्ध मरीज भर्ती हैं।

 सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि शनिवार को एलाइजा जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक 581 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। सभी डेंगू मरीजों का मच्छरदानी के अंदर इलाज चल रहा है। इधर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के 141 मरीज भर्ती हैं।

इनमें मात्र 20 एलाइजा पॉजिटिव हैं, जबकि 121 मरीज संदिग्ध हैं। इनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू संक्रमित इलाकों में विभागीय टीम लगातार सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग व जागरूकता अभियान चला रही है।

संबंधित समाचार