तेलंगाना चुनाव : राजनाथ, पीयूष और साध्वी निरंजन समेत ये केंद्रीय मंत्री इस सप्ताह भाजपा की रैलियों को करेंगे संबोधित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल, परशोत्तम रुपाला एवं साध्वी निरंजन ज्योति समेत अन्य केंद्रीय मंत्री तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए इस सप्ताह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि साध्वी निरंजन ज्योति हैदराबाद में रविवार को मुशीराबाद और अंबरपेट में मछुआरों से मुलाकात करेंगी। 

राजनाथ सिंह सोमवार को हुजुराबाद विधानसभा क्षेत्र के जम्मीकुंटा में जनसभाओं में हिस्सा लेंगे, जहां से भाजपा के मौजूदा विधायक एटाला राजेंद्र के फिर से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, वह महेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र के बदंगपेट में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि रुपाला के सोमवार को कलवाकुरति में, जबकि गोयल के 17 अक्टूबर की शाम जुबली हिल्स में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: आज नवरात्रि का पहला दिन, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं 

संबंधित समाचार