बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर गाजीपुर का युवक प्रतिबंधित मवेशी के बाल के साथ गिरफ्तार
रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने वन विभाग के साथ संयुक्त गश्त करते हुए गाजीपुर निवासी युवक को पकड़ा है। उसके पास से प्रतिबंधित मवेशी का बाल बरामद हुआ है। बरामद बाल को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जबकि नेपाली तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा की टीम रविवार को द्वितीय कमांड अधिकारी शक्ति सिंह ठाकुर और सहायक कमांडेंट की देखरेख में जवान गश्त कर रहे थे। एसएसबी के साथ फारेस्ट चौकी मिडकिया के वन कर्मी भी शामिल रहे।
संयुक्त टीम ने मिली सूचना के आधार पर सीमा पर पिलर संख्या 663 से लगभग 300 मीटर पहले भारत की तरफ नाका के दौरान एक अंजान व्यक्ति को नेपाल से भारत आते देखा गया। व्यक्ति को रोक कर उसके बोरी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 21.200 किलोग्राम जानवर का बाल पाया गया।
इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भरत सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर निवासी ग्राम रेवारिया पोस्ट- चौजा खास थाना- बड़ा गाँव दुल्हपुर जिला गाज़ीपुर बताया। पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद बाल को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : शिवपाल यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को किया याद, लिखा ये संदेश
