कर्नाटक में सूखे की वजह से किसानों को 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान, बोले सिद्धारमैया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मैसुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि राज्य के इस साल सूखे की वजह से किसानों को करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उनके अनुसार 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हो गयी तथा राज्य के 236 तालुकों में से 216 को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है। 

उन्होंने ऐतिहासिक मैसुरू दशहरा उत्सव के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ राज्य में 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गयी। किसानों को इस साल 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) के नियमों के मुताबिक हमने केंद्र सरकार से 4,860 करोड़ रुपये मांगे हैं, केंद्रीय दल ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है।’’ 

सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पेयजल, चारा, पशुओं के लिए पानी, रोजगार एवं अन्य राहत उपायों की खातिर सब्सिडी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल की खासियत यह है कि हमने हरित सूखा देखा है जहां फसली पौधे बड़े हो तो गये थे लेकिन उपज नहीं हुई।’’

ये भी पढ़ें- Operation Ajay: इजरायल से भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था पहुंचा दिल्ली, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत

संबंधित समाचार