हल्द्वानी: सेवानिवृत्त अधिकारी को ठगने वाला साइबर ठग निकला ट्रक ड्राइवर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी को ठगने वाला जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो लोग ठग की असलियत सुनकर लोग दंग रह गए। स्वास्थ्य अधिकारी से साढ़े 10 लाख की रुपये की ठगी करने वाला ये शातिर साइबर ठग असल में एक ट्रक ड्राइवर है। एसटीएफ ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया है और इसके पास से कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक और मोबाइल फोन बरामद किया है।

 एसटीएफ के मुताबिक यह घटना अक्टूबर की है और पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसटीएफ घटना के मुख्य आरोपी कोलकाता निवासी अभिषेक शॉ पुत्र अरुण शॉ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल पहुंचा चुकी है। इस मामले में फरार दूसरे आरोपी अजबपुर असवा बढ़पुरा इटावा उत्तर प्रदेश निवासी विशाल सिंह पुत्र रनवीर सिंह को भी इटावा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है और ट्रेजरी अफसर बनकर सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली रकम की जानकारी लेकर मोबाइल पर लिंक भेजकर धोखाधड़ी करते थे।

मामले की विवेचना कर रहे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी ने बताया कि विशाल सिंह की तलाश इस वर्ष जनवरी से जा रही थी। एसटीएफ लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए विशाल लगातार लोकेशन बदल रहा था। विशाल और अभिषेक फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनते और सेवानिवृत्त कर्मियों से उनके फंड, ग्रेज्युटी आदि की रकम उनके बैंक खातों में डालने के नाम पर लिंक भेजते और ठगी कर लेते। संभावना है कि आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया हो। पुलिस टीम में एसआई दिनेश कुमार पंत, हे.कां. हेमचन्द्र मठपाल, कां. जितेन्द्र कुमार थे।   

संबंधित समाचार