रामपुर: नगरिया सादात पर बाइक से टकराई ट्रेन, कई ट्रेन हुईं लेट
रामपुर, अमृत विचार। दोपहर के समय नगरिया सादात पर एक बाइक सवार रेलवे क्रासिंग को पार करते समय टकरा गया। टक्कर होने के बाद चालक ने ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक लिया। बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंच गई। बाइक को कब्जे में लेकर रामपुर आ गई। अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि दोपहर करीब एक बजे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद से व्हाट्सएप सूचना प्राप्त हुई,कि 1340/28- 30 मध्य रेलवे स्टेशन नगरिया सादात मिलक पर गाड़ी संख्या13152 डाउन से मोटर साइकिल टकरा गई है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंच गए। देखा कि डाउनलाइन के किनारे एक मोटरसाइकिल टूटी-फूटी हालत में पड़ी है। जिसके बाद आसपास इलाके में जाकर चालक की खोजबीन की गई लेकिन चालक का पता नहीं चल पाया। बाद में करीब पौने तीन बजे रेलवे के अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए।
घटनास्थल का मौका मुआयना कर संयुक्त निरीक्षण किया गया। जहां गाड़ी संख्या 13152 के इंजन में कोई क्षति नहीं हुई, न ही ट्रैक को नुकसान हुआ। बाद में टीम बाइक को साथ लेकर आरपीएफ थाने ले आई। उसके बाद आरपीएफ ने चौकी भिटौरा पर आकर समस्त स्थिति से प्रभारी निरीक्षक रामपुर दिनेश कुमार मीणा को बताया। उसके बाद लोको पायलट की ओर से जारी मीमो के आधार पर बाइक चालक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
इस घटना के कारण गाड़ी संख्या13152 डाउन समय 12:33 से 12:53 बजे कुल 20 मिनट रुकी रही। इसके अलावा गाड़ी संख्या 15910 डाउन समय 12:36 से 13:04 बजे तक कुल 28 मिनट खड़ी रही। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12328 डाउन समय 12:53 से 13:1 बजे कुल 8 मिनट प्रभावित हुई है। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
दोपहर के समय नगरिया सादात के बाइक ट्रेन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में बाइक चालक पर रिपोर्ट दर्ज क रली है। मामले की जांच की जा रही है।-दिनेश कुमार मीणा,आरपीएफ इंचार्ज
ये भी पढे़ं-रामपुर: फुटबाल की मंडलीय टीम स्टेट खेलने के लिए बनारस रवाना
