बरेली: शख्स ने तिरंगा के ऊपर लगाया धार्मिक झंडा, आरोपी के खिलाफ FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तिरंगे का अपमान किया। उसने तिरंगा के ऊपर धार्मिक झंडा लगा दिया। इसका वीडियो वायरल हो गया। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हिमांशु पटेल ने एक्स पर बरेली और यूपी पुलिस को पोस्ट कर वीडियो साझा किया।

जिसमें लिखा कि चक महमूद पुराना शहर निवासी नदीम खां ने अपने घर में धार्मिक झंडे के नीचे तिरंगा लगाकर अपमान किया। इस मामले में एसआई वकार अहमद ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया नदीम खां ने अपने मकान पर राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगा रखा है।

सूचना पर उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई। इस संबंध में बारादरी के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी नदीम खां ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पार्षदों के सीयूजी बिल के भुगतान पर लगी आडिट आपत्ति, लेखा विभाग के अफसर बोले- सदन ने दे दी थी स्वीकृति

संबंधित समाचार