बरेली: पार्षदों के सीयूजी बिल के भुगतान पर लगी आडिट आपत्ति, लेखा विभाग के अफसर बोले- सदन ने दे दी थी स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के पार्षदों के सीयूजी बिल का भुगतान नगर निगम निधि से करने के आदेश नहीं है लेकिन निगम ने इन बिलों का भुगतान कर दिया। इस भुगतान पर स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग ने आपत्ति लगाते हुए कहा है कि यह भुगतान अनियमित एवं आपत्तिजनक हैं।

वर्ष 2019-20 पार्षदों के सीयूजी बिल का भुगतान नगर निगम ने किया था। एक लाख 84 हजार 127 रुपये के इस भुगतान पर स्थानीय लेखा विभाग ने आपत्ति जताई है। आडिट रिपोर्ट में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि बरेली के पार्षदों को सीयूजी सिम आवंटित कर बिलों का भुगतान किया जा रहा था। इसमें साल 2019 में अप्रैल, मई और जून में 35 हजार 405 रुपये, जुलाई से दिसंबर तक 92 हजार 906 रुपये, साल 2020 में जनवरी में 18 हजार 567, फरवरी में 18 हजार 684 रुपये और मार्च में 18 हजार 565 रुपये का भुगतान किया गया है। 

आडिट रिपोर्ट में आपत्ति लगाते हुए कहा गया है कि सीयूजी के फोन का बिल भुगतान करने संबंधी कोई शासनादेश है तो उसे दिखाएं अन्यथा यह भुगतान अनियमित और आपत्तिजनक है। इस संबंध में लेखा विभाग के अफसरों का कहना है कि सदन से बिल भुगतान करने की स्वीकृति है। इसलिए यह भुगतान किया गया है। बिल भुगतान करने का कोई शासनादेश नहीं है।

यह भी पढ़ें- कूड़ा कलेक्शन: बरेली में हर परिवार से लिया जाएगा यूजर चार्ज, नगर निगम ने लागू की नई व्यवस्था

संबंधित समाचार