अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर, करेंगे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 

अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर, करेंगे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और इस दौरान वह कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाह अपराह्न करीब तीन बजे कोलकाता पहुंचेंगे और कुछ घंटे यहां रहने के बाद शाम को नयी दिल्ली लौटेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षद और पूजा समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अमित शाह जी शाम करीब चार बजे हमारी ‘संतोष मित्रा स्क्वायर’ पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन करेंगे।’’

शाह ने इससे पहले 2019 में भी शहर के पूर्वी किनारे पर स्थित साल्ट लेक में ‘बी जे ब्लॉक’ सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने 2020 में अपना स्वयं का दुर्गा पूजा समारोह शुरू किया था और वह ऐसा करने वाली राज्य की पहली और एकमात्र पार्टी बनी थी। इसके बाद 2021 और 2022 में भी दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किए गए। बहरहाल, भाजपा की राज्य इकाई ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2023 से पूजा का आयोजन नहीं करेगी। 

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: कांग्रेस की सूची लोकतांत्रिक, भाजपा की ऊपर से नीचे थोपी हुई- कमलनाथ

ताजा समाचार

Live Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 13 सीटों पर सातवें चरण का मतदान शुरू, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने गोरखपुर में डाला वोट
पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले बवाल, बमबारी और हिंसा में आईएसएफ और टीएमसी के 10 कार्यकर्ता घायल
घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय का बड़ा बयान कहा- मुझे मेरी जीत को लेकर जनता ने पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है
अहंकार, अत्याचार का प्रतीक बन चुकी सरकार पर वोट से ‘अंतिम प्रहार’ करे जनता: राहुल गांधी
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी, सीएम योगी और रवि किशन समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर मतदान शुरू