Sherika De Armas Death : नहीं रहीं पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। डी अरमास का कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी ट्रीटमेंट भी हुआ था। उनके निधन की खबर से फैंस और तमाम सेलेब्स सदमे में हैं। उन्होंने साल 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे को रिप्रेजेंट किया था। 

https://www.instagram.com/p/99sYxzrCnO/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं उनके भाई, मयक डी अरमास ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऊंची उड़ान भरो, छोटी बहन हमेशा और हमेशा। मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 कार्ला रोमेरो ने शोक जाहिर करते हुए लिखा, मिस डी अरमास "इस दुनिया के लिए बहुत इवोल्वड थीं। मैं अब तक जितनी भी महिलाओं से मिली हूं उनमें से सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थीं। मिस उरुग्वे 2021 लोला डे लॉस सैंटोस ने डी अरमास को अपनी श्रद्धांजली देते हुए लिखा, मैं आपको हमेशा याद रखूंगी, न केवल उस समर्थन के लिए जो आपने मुझे दिया और आप मुझे कितना आगे बढ़ते देखना चाहते थी, बल्कि आपके स्नेह, आपकी खुशी, उन दोस्तों के लिए जो हमने शेयर की और जो आज भी मेरे साथ हैं।

https://www.instagram.com/p/-oP4PKL3ar/?utm_source=ig_web_copy_link


मॉडल बनना चाहती थीं डी अरमास
शेरिका डी अरमास साल 2015 में चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में टॉप 30 में नहीं चयन हो पाईं थीं। हालांकि, वह कंपटीशन में "प्रतिस्पर्धा करने वाली केवल छह 18-साल की लड़कियों में से एक" थीं। तब नेटउरुग्वे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थी। चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल ही क्यों न हो, एक एड मॉडल हो या एक कैटवॉक मॉडल हो। मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त करना है। चुनौतियों से भरे इस अनुभव को पाने पर मैं बहुत खुश हूं।

ये भी पढे़ं : ईरान के जाने-माने फिल्म निर्देशक Dariush Mehrjui और उनकी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या

संबंधित समाचार