पाकिस्तानी वायु सेना के युद्ध अभ्यास 'इंडस शील्ड 2023' में शामिल हुए चीन, सऊदी अरब समेत 14 राष्ट्र

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की वायु सेना (पीएफ) द्वारा अपने एक परिचालन अड्डे पर आयोजित एक युद्ध अभ्यास में चीन और सऊदी अरब सहित 14 राष्ट्रों की वायु सेना इकाइयां हिस्सा ले रही हैं। इस युद्ध अभ्यास के जरिए पीएएफ का मकसद अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है। मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई।

 रविवार से शुरू हुए इस हवाई अभ्यास में अजरबैजान, बहरीन, चीन, मिस्र, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, कुवैत, मोरक्को, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान हिस्सा ले रहे हैं। समा टीवी की खबर के मुताबिक, ''यह अभ्यास पाकिस्तान के वृहद हवाई युद्ध अभ्यासों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएएफ की प्रतिबद्धता को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है।'' 

पाकिस्तान वायु सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर बताया कि पीएएफ का 14 राष्ट्रों का हवाई युद्ध अभ्यास 'इंडस शील्ड 2023' वायु सेना के डीजीपीआर एयर बेस पर पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है। वायुसेना के मुताबिक, ''शीर्ष स्तर का यह युद्ध अभ्यास पाकिस्तान के विशाल हवाई युद्ध अभ्यासों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएएफ की प्रतिबद्धता को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है।''

ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: गाजा पूरी तरह तबाही के कगार पर, बाइडेन की यात्रा से पहले राहत पर गतिरोध तोड़ने की कोशिश

संबंधित समाचार