ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के बीच बीमार पड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी! 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है मैच

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही पाकिस्तानी टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलना है। लेकिन इस मैच से पहले वायरल इन्फेक्शन के कारण पाकिस्तान टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बीमार हो गए हैं।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से दो में जीत मिली और भारत के खिलाफ मुकाबले में हार मिली थी। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम बेंगलुरु पहुंच गई है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी वायरल इन्फेक्शन के कारण बीमार हो गए हैं।

पाकिस्तान लौटे जका अशरफ, भारत में हुई ‘घटनाओं’ पर पीसीबी अधिकारियों से चर्चा 
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ स्वदेश लौट आये हैं और ऐसी अटकलें हैं कि मेजबान के खिलाफ अहमदाबाद में विश्व कप मैच के दौरान हुई ‘कुछ घटनाओं’ को लेकर आईसीसी में शिकायत करने पर विचार किया जा रहा है । बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि जका अशरफ सोमवार को लौट आये हैं और बोर्ड के सीनियर अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठकें कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, जका अशरफ भारत के खिलाफ मैच के दौरान अहमदाबाद में थे और कुछ घटनाओं से नाराज हैं हालांकि भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने उनके प्रवास के दौरान अच्छी मेहमानवाजी की।

जका भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से काफी निराश 
उन्होंने कहा कि अशरफ सीनियर अधिकारियों से इस पर बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने भारत से मिली हार के बाद दर्शकों के बर्ताव और टीम पर उसके प्रभाव की बात की। सूत्र ने कहा कि जका भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उन्होंने हालांकि टीम से कहा कि अहमदाबाद मैच को भूलकर आगे के मैचों में अच्छा खेलें। जका का अध्यक्ष बने रहना भी तय नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रबंधन समिति का चार महीने का कार्यकाल पांच नवंबर को पूरा हो रहा है और उनके कार्यकाल में विस्तार संभव नहीं है। 

ये भी पढ़ें : लौरा वोल्वार्ट ICC महिला टी-20 बल्लेबाजी की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग के करीब, Tahlia McGrath शीर्ष स्थान पर

संबंधित समाचार