T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड की एंट्री के साथ ग्रुप C में हुआ बदलाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली/कोलकाता: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़ा उलटफेर हुआ है। बांग्लादेश के ग्रुप C से बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को सीधे मुख्य टूर्नामेंट में एंट्री मिल गई है। बांग्लादेश अपनी कुछ मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग पर अड़ा था, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया। नतीजा—स्कॉटलैंड अब ग्रुप C का हिस्सा बन गया है, जहां उसके सामने मजबूत टीमें हैं: वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली।
स्कॉटलैंड की टीम इस बार रिची बेरिंग्टन की कप्तानी में मैदान में उतरेगी और दमदार प्रदर्शन का दावा कर रही है।
स्कॉटलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल (ग्रुप C)
- 7 फरवरी 2026— स्कॉटलैंड vs वेस्टइंडीज
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 9 फरवरी 2026- स्कॉटलैंड vs इटली
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 14 फरवरी 2026- स्कॉटलैंड vs इंग्लैंड
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 17 फरवरी 2026- स्कॉटलैंड vs नेपाल
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
स्कॉटलैंड को अपने तीन मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेलने का मौका मिला है, जबकि आखिरी ग्रुप मैच मुंबई में होगा।
टूर्नामेंट का रोमांचक आगाज (7 फरवरी 2026)
पहले दिन ही तीन बड़े मुकाबले:
1. पाकिस्तान vs नीदरलैंड्स — कोलंबो
2. वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड — कोलकाता
3. भारत vs संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) — वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
स्कॉटलैंड का टी20 विश्व कप इतिहास
स्कॉटलैंड ने अब तक 9 में से 6 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। आखिरी बार 2024 में वे ग्रुप स्टेज में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ओमान और नामीबिया को हराया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे। इस बार वे सुपर-8 या उससे आगे जाने के इरादे से उतरेंगे।
स्कॉटलैंड का स्क्वॉड: रिची बेरींगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रिव्स, जैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्सी, सूफियान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील
