लखनऊ में लगेगा नन्हे हॉकी सितारों का मेला, 36वां ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू अंडर-14 टूर्नामेंट 2 फरवरी से
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में कल से देश भर के नन्हे हॉकी खिलाड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। 36वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू अंडर-14 सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का आगाज 2 फरवरी से होगा। यह प्रतियोगिता गोमती नगर स्थित विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेली जाएगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठ टीमें 1 फरवरी की शाम तक लखनऊ पहुंच जाएंगी।
आयोजकों के अनुसार, सभी टीमों के मैच फिक्सचर और उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में आयोजित इस टूर्नामेंट की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। सोसाइटी के मीडिया प्रभारी खुर्शीद अहमद ने बताया कि खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के ठहरने के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम की डॉरमेट्री में समुचित व्यवस्था की गई है। टूर्नामेंट के माध्यम से देशभर के उभरते हुए हॉकी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।
