रायबरेली: विधायक और एडीएम ने किया निरीक्षण, रामलीला को लेकर बनी सहमति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामलीला कमेटी गठन के लिए मुनादी करवाने का लिया गया निर्णय

परशदेपुर/रायबरेली, अमृत विचार। रामलीला आयोजन में हो रहे जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए सलोन विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया। मामले को सुलझाने के लिए लोगों के साथ बैठक कर बातचीत भी की। इस दौरान रामलीला के आयोजन को लेकर सहमति बनी तथा कमेटी गठन के लिए मुनादी कराने का निर्णय लिया गया। 

परशदेपुर में करीब 100 वर्षों से अधिक समय से रामलीला का मंचन किया जा रहा। कस्बे में रामलीला का मंचन कई स्थानों पर किया जाता है। अंत में अशोक वाटिका और राम-रावण युद्ध का मंचन जहां पर होता है वो कुछ लोगों की निजी बाग है। इस बार जीवन यापन के लिए मालिकों ने बाग की जुताई कर सरसों की बुवाई कर दी है।

मालिकों का कहना है कि रामलीला के नाम ढाई बीघा जमीन दर्ज है वहीं पर रामलीला कराई जाए। इस विवाद को सुलझाने के लिए विधायक अशोक कुमार, एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी, एएसपी नवीन सिंह, एसडीएम आशुतोष राय, सीओ वंदना सिंह, डीह थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने रामलीला के नाम पर दर्ज भूमि का निरीक्षण किया। मेला के लिए जगह की कमी बताने पर आस-पास के लोगों ने भी अपनी भूमि देने पर सहमति जताई। उसके बाद विधायक व एडीएम प्रशासन द्वारा निजी बाग का भी निरीक्षण कर सभी के साथ बैठक की गई।

बैठक में चेयरमैन विनोद कौशल और रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने प्रशासन को बताया कि अभी नई कमेटी नहीं बनी है। नई कमेटी बनने पर वही रामलीला कराएगी। जिस पर प्रशासन द्वारा कमेटी बनाने के लिए मुनादी करवाने को कहा गया। मामले में एसडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कमेटी गठित ना होने से आगे की करवाई के लिए बैठक की गई है। विवाद जैसी कोई बात नहीं है। 

विधायक सलोन अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर लोगों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाया गया है। रामलीला विगत वर्षों से भी इस बार अच्छी होनी चाहिए। उसके लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें -Allahabad university में छात्र को परिसर में आने से रोका, जमकर हुआ हंगामा

संबंधित समाचार