सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के आवास और शोरूम पर 30 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी, हड़कंप
वाराणसी। वाराणसी के सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के आवास और शोरूम पर 30 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। टीम ने स्वर्णम ज्वैलर्स के सहयोगी सराफा कारोबारियों के 8 ठिकानों पर भी छापेमारी की है। आयकर टीम की कार्रवाई में अधूरे लेजर, फटे बिल और गलत इंट्रियों की भरमार मिली है। वहीं आय-व्यय के विवरण के अनुसार, टैक्स इनवाइस भी नहीं मिले हैं। टीम ने अब तक 200 करोड़ की खरीद-बिक्री पर टैक्स चोरी के साक्ष्य खंगाले हैं।
शहर के भेलूपुर में 40 साल पुरानी स्वर्णम ज्वैलर्स के मालिक नारायण दास अग्रवाल के ठिकानों पर बुधवार दोपहर तक रेड जारी रही। मंगलवार सुबह 7 बजे से आयकर टीम ने उनके घर नारायण कुटीर और शोरूम स्वर्णम ज्वैलर्स को कब्जे में ले रखा है। कारोबारी के अन्य करीबियों और कारखाने समेत 8 ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
IT टीम को अब तक दुर्गाकुंड स्थित शोरूम में तमाम खामियां मिलीं। टीम को लेजर में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक तमाम बिल और भुगतान अधूरे मिले। कई भुगतान आफ लाइन किए गए, लेकिन विवरण दर्ज नहीं है। वहीं लेजर में कच्चे बिल मिले। जिन पर आधी-अधूरी जानकारियां थी।
फर्म में ऑनलाइन बिल में सितंबर से कई बिल एक ही नाम और नंबर पर काटे गए। इसके साथ ही खरीदार का विवरण और जीएसटी भी दर्ज नहीं किया गया। रिटेल काउंटर से दूसरी फर्म को भुगतान और माल दिया गया। जिनका ब्योरा भी रफबुक में दर्ज मिला। इसके अलावा भी टैक्स चोरी के कई दस्तावेज बरामद हुए।
यह भी पढें: हरदोई: डेंगू के डंक से कांप रहा शहर, स्वास्थ्य महकमे के दावे हुए फुस्स, हर घर में निकल रहे 2 से 3 मरीज
