लखनऊ: जिस होटल का खाना खाकर बीमार हुए थे 31 डॉक्टर, वहां का पानी निकला दूषित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। हुसैनगंज स्थित जिस होटल का खाना खाने से 31 डॉक्टर बीमार हुए थे। जांच में वहां का पानी दूषित पाया गया। यहां का इस्तेमाल हो रहा पानी न ही पीने योग्य है और न ही खाना पकाने के योग्य। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से होटल प्रशासन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हुसैनगंज स्थित एक होटल में डॉक्टरों के प्रशिक्षण के लिए 25-29 सितंबर के बीच इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 29 जिलों के डॉक्टर शामिल हुए थे। सभी के लिए नाश्ता, लंच व डिनर की व्यवस्था होटल में ही थी। 27 सितंबर की रात को खाना खाने के बाद 31 डॉक्टर बीमार पड़ गए थे। इसकी सूचना पर एफएसडीए की टीम ने खाने का सैंपल लिया था।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग की संयुक्त टीम ने होटल से पानी का सैंपल लिया था। अब प्रदूषति पानी की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई है। जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान पानी में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया पाया गया। जांच अफसरों का कहना है कि पानी में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया होने से इसका इस्तेमाल न पीने के लिए किया जा सकता है और न ही खाना पकाने में।

ऐसे में होटल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर जलकल विभाग के अफसरों का कहना है कि पानी की आपूर्ति उनके अपने सबमर्सिबल पंप से हो रही थी। यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक मिला तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होटल पर जुर्माना लगाने के साथ एफआईआर दर्ज कराने को कहा जाएगा।

ये डॉक्टर हुए थे बीमार

डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. राहुल कटियार, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. संजीव कुमार, समशेर बहादुर सिंह, श्रीराम चन्द्रमोहन, मानवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, मोहित जून, विकास शर्मा, सौम्यजीत साहा, निशांत नायक, सिद्धार्थ चटोपध्याय, हिमाद्री बिष्टï, गायत्री ठाकरे, अदिति शर्मा, अष्मिता प्रसाद, मधुरा भोसले, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना सैमुअल, ओन्ड्रिला दत्ता, सर्मिष्ठा बरुआ, अपर्णा यादव, नेहा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, स्वाती अहलूवालिया, कीर्थाना, सबिहा सादिक व अनुश्री प्रमुख है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : सीएम योगी की सौगात, गांव और सुदूर क्षेत्रों में होगी 'डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक' की शुरुआत

संबंधित समाचार