Israel–Gaza war : फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने किया ‘नरसंहार’ खत्म करने का आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

काहिरा। मिस्र और लिवरपूल कप्तान फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने गाजा में ‘नरसंहार’ खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा है कि इजरायल की ओर से घेरे गए फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय सहायता तुरंत पहुंचानी जानी चाहिए। गौरतलब है कि गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल में रॉकेट विस्फोट में लगभग 500 लोगों की मौत के बाद बढ़ते आक्रोश के बीच 31 वर्षीय लिवरपूल फारवर्ड ने बुधवार को गहराते इजराइल-गाजा संघर्ष पर अपनी बात रखी। फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का हालांकि यह कहना है कि यह रॉकेट विस्फोट इज़रायली हवाई हमले के कारण हुआ था।

 इस पर इज़राइल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विस्फोट फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) सशस्त्र समूह द्वारा लॉन्च किए गए रॉकेट के लक्ष्य भेदने में विफल रहने के कारण हुआ था। पीआईजे ने हालांकि इजरायल के आरोप को खारिज कर दिया है। फुटबॉलर सलाह ने इंस्टाग्राम पर अपने 6.27 करोड फॉलोअर्स के लिए पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ““ऐसे समय में बोलना हमेशा आसान नहीं होता है, बहुत अधिक लोग हताहत हुए है ओर बहुत अधिक हृदय विदारक और क्रूरता हुई है।” 

उल्लेखनीय है कि मिस्र की फुटबॉल टीम के कप्तान सलाह की फ़िलिस्तीनियों के बचाव में कुछ भी न बोलने के लिए बहुत आलोचना की गई थी और कुछ आलोचकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफ़ॉलो करने के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया था। सात अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें इजरायल के लगभग 1,400 लोग मारे गए और अन्य को आतंकवादियों ने बंदी बना लिया था। इसके जवाब में इज़रायल ने युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी के 23 लाख आबादी क्षेत्र पर लगातार बमबारी की। हमलों में लगभग 3,480 फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। 

ये भी पढ़ें:- कुर्दिश-ईरानी महिला महसा अमीनी को मरणोपरांत बड़ा सम्मान, EU ने किया ये ऐलान

संबंधित समाचार