बरेली: रेलवे ट्रैक पर कछुआ, स्टाफ की सूझबूझ से बची जान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अवध असम एक्सप्रेस जाने के बाद सफाई कर्मियों को मिला

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर एक लाइन नंबर पर गुरुवार को रेलवे के निजी सफाई कर्मचारियों की सूझबूझ से एक कछुए की जान बचाई गई। जिसके बाद वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरपीएफ थाने से कछुआ उन्हें सुपुर्द किया गया। स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर कछुआ मिलने से तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि आरपीएफ और वन विभाग इससे इन्कार कर रहे हैं।

लाइन नंबर एक पर दोपहर करीब 1:30 बजे 15910 अवध असम एक्सप्रेस निकलने के बाद सफाई कर्मचारियों ने ट्रैक को साफ करना शुरू किया तो आरपीएफ थाने के सामने ट्रैक पर एक कछुआ रेंगता हुआ दिखाई दिया। स्टाफ ने यह कछुआ उठाकर एक पानी की बाल्टी में डाल दिया और वन विभाग को सूचना दी।

जिसके बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी नगर हरीश कुमार मेहता ने अपने स्टाफ को मौके पर भेजा। आरपीएफ थाने से एसआई चांदनी और प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने कछुआ की सुपुर्दगी वन विभाग को कराई गई। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि कछुआ स्वस्थ है और उसे नहर के अंदर छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर काटा हंगामा

संबंधित समाचार