शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आग बुझाने के दौरान वृद्ध की जलकर मौत
घटना के करीब दो घंटे बाद जले खेत से बरामद हुआ वृद्ध का शव
DEMO IMAGE
तिलहर, अमृत विचार। गन्ने के खेत में आग बुझाने के दौरान एक वृद्ध की उसी में जलकर मौत हो गई। इस बात की जानकारी घटना के करीब दो घंटे बाद तब हुई जब घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश शुरू हुई। गन्ने के खेत में वह मृत अवस्था में मिले।
तिलहर क्षेत्र के गांव सरेली में गुरुवार शाम गांव के बादशाह के गन्ने के आठ बीघा खेत में अचानक आग लग गई। तमाम लोग आग बुझाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा पाया। आग बुझाने के बाद सभी ग्रामीण अपने घरों को वापस चले गए।
काफी देर बाद तक बलेमा गांव निवासी दोदराम अपने घर नहीं पहुंचे, तो उनके मिलने वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान जले हुए गन्ने के खेत के पास दोदराम की साइकिल ताला लगी हुई खड़ी मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने जले हुए गन्ने के खेत में उन्हें खोजा, तो वह गन्ने के खेत में झुलसी अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों ने उन्हें देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर हलका इंचार्ज घनश्याम बहादुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सरेली गांव के राम प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोदराम की शादी नहीं हुई थी और वह उन्हीं के पास रहते थे। रामप्रकाश ने कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे पर किन्नरों का प्रदर्शन, वाहनों पर किया पथराव...लगा जाम
