शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे पर किन्नरों का प्रदर्शन, वाहनों पर किया पथराव...लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मीरानपुर कटरा, अमृत विचार। किन्नर ने अपह्त पिता की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में लापरवाहपूर्ण रवैये से खफा किन्नरों का गुस्सा फूट पड़ा। किन्नरों ने कटरा थाने के सामने हाइवे पर पुलिस के खिलाफ नग्न होकर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।

इस दौरान किन्नरों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई और एक ट्रक पर पथराव करके शीशे तोड़ डाले। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। सीओ तिलहर प्रियांक जैन जाम स्थल पर पहुंचे और किन्नरों को अश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और लापता व्यक्ति की बरामदगी की जाएगी। इस आश्वासन पर किन्नर शांत हुए और आधे घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव मकरंदपुर निवासी पिंटू ने तीन माह पूर्व कटरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता बृजलाल दस माह से लापता है। वह उत्तराखण्ड में नौकरी करता है। उसका एक भाई गुड्डी के नाम से किन्नर है। पिंटू  अपने खेत पर फसल कटवा रहा था।

आरोप है कि पलिया दरोबस्त के गौरव कुमार खेत पर आए और कहा कि खेत खरीद लिया है और खेत खाली कर दो। पिंटू की आरोपी से कहासुनी हो गई थी। पिंटू व उसके भाई किन्नर गुड्डी का आरोप है कि आरोपी ने तिलहर थाना में उसके पिता बृजलाल से पांच बीघा जमीन का बैनामा षडयंत्र के तहत करा लिया था। उसके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था और आंखों से कम दिखायी देता था।

उसने आशंका व्यक्त की थी कि आरोपी गौरव ने अपने साथी कुंवरसेन के साथ मिलकर उसके पिता को गायब कर हत्या कर दी है। पुलिस ने जून माह में दोनों आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार की दोपहर बाद किन्नर गुड्डी ने अपने साथियों के साथ कटरा थाने पर पहुंची और अपने पिता बृजलाल की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी की।

पुलिस द्वारा सही जवाब न देने पर किन्नर उत्तेजित हो गए। किन्नरों ने थाने के सामने हाइवे नग्न होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। इस दौरान किन्नरों ने एक ट्रक पर पथराव करके शीशे तोड़ दिए। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी।

इस दौरान किन्नरों की प्रभारी निरीक्षक पवन पांडे से किन्नरों की नोकझोंक हुई। सीओ तिलहर प्रियांक जैन जाम स्थल पर पहुंचे और किन्नरों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और लापता बृजलाल की तलाश की जाएगी। इस आश्वासन पर आधे घंटे बाद किन्नरों ने जाम समाप्त किया।

किन्नरों को अश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और लापता व्यक्ति की जल्द से जल्द बरामदगी की जाएगी। इस आश्वासन पर किन्नर शांत हो गए। जाम खुलवा दिया गया है---प्रियांक जैन, सीओ तिलहर।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कांग्रेस धोखेबाज, पता होता तो नहीं करता गठबंधन- अखिलेश यादव

संबंधित समाचार