Yatharth Hospital पर दूसरे दिन भी IT raid जारी, पॉलिटिकल फंडिंग के मिले संकेत
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यथार्थ हॉस्पिटल के राजधानी दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और झांसी समेत कई ठिकानों पर गुरूवार से चल रही इनकम टैक्स विभाग की रेड शुक्रवार को भी जारी है। सूत्रों के अनुसार मशहूर यथार्थ हॉस्पिटल की चेन में कई बड़े और नामी-गिरामी राजनेताओं के काले धन के निवेश की बात सामने आई है। आईटी के अधिकारी यहाँ के तमाम रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।
बताते चलें कि आईटी विभाग की तरफ से बड़ी आयकर चोरी के इनपुट पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यथार्थ हॉस्पिटल के निदेशकों समेत कई डॉक्टरों से भी आईटी की टीमें अलग-अलग जानकारी हासिल कर रही हैं। माना जा रहा है कि रेड की कार्रवाई समाप्त होने के बाद संबंधितों को नोटिस देकर आईटी विभाग उनके बयान दर्ज कर पूछताछ करेगा।
ये भी पढ़ें -आज RRTC कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, रैपिडेक्स ट्रेन की देंगे सौगात
