आज RRTC कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, रैपिडेक्स ट्रेन की देंगे सौगात      

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

साहिबाबाद/गाजियाबाद, अमृत विचार। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से आरआरटीसी कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। 82 किलोमीटर लम्बे इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेमी हाई स्पीड ट्रेन रैपिडेक्स का संचालन किया जायेगा,जिसका 17 किलोमीटर का ट्रायल रन हाल ही में किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।  

प्रथम चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक लोग रेल का सफर कर सकेंगे। कार्यक्रम को लेकर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के उद्घाटन समारोह में वीवीआईपी एंट्री को लेकर इंतजाम किये गए हैं। जिले में मोहन नगर और साहिबाबाद में दिनभर भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। रुट डाइवर्जन शुक्रवार सुबह 7 बजे से लागू हो गया है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या बाईपास डेंजर जोन में नहीं थम रहे सड़क हादसे, कंटेनर और रोडवेज बस में भिड़ंत - कई यात्री घायल

संबंधित समाचार