बरेली: तेज गति से जा रहे ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बेकाबू ट्रक ने एक ही गांव के तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया, जिसे बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, घटना कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है, जहां के रहने वाले अजय श्रीवास्तव और 20 वर्षीय कपिल श्रीवास्तव चाऊमीन का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। गुरुवार रात करीब आठ बजे दोनों काम से अपने घर लौट रहे थे। जबकि गांव का 48 वर्षीय अमर पाल कश्यप घर से टहलने के लिए निकला था। इस दौरान फरीदपुर से बुखारा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने अजय को टक्कर मार दी, इसके बाद रोड क्रॉस कर रहे कपिल श्रीवास्तव और अमर पाल कश्यप को कुचल कर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

इस दौरान हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कपिल श्रीवास्तव और अमर पाल कश्यप की मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर ट्रक लेकर फरार हुए चालक को पुलिस ने बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। जहां से चालक को हिरासत में लेकर बरेली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही ट्रक को बिनावर थाना में खड़ा कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संग्रह अमीन समेत भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट, जानिए मामला

संबंधित समाचार