'33 साल बाद, एक बार फिर...मेरा दिल झूम रहा है', अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं रजनीकांत
मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक रजनीकांत बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम करने को लेकर बेहद खुश हैं। अमिभाभ बच्चन और रजनीकांत लंबे अरसे के बाद साथ में काम करने जा रहे हैं।रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खुशी जताई है।
https://www.instagram.com/p/Cx_ZoqCtPvd/?hl=en
उन्होंने सोशल मीडिया पर अमिातभ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 33 साल बाद, एक बार फिर मैं टीजे ज्ञानवेल की निर्देशित फिल्म में अपने मेंटर अमिताभ बच्चन के साथ 'थलाइवर 170' में काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से झूम रहा है।
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत अंतिम बार वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'हम ' में नजर आए थे। इसके अलावा अमिताभ और रजनीकांत ने फिल्म 'गिरफ्तार'और 'अंधाकानून' में भी साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें : Paresh Rawal की फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' तीन नवंबर को होगी रिलीज
