Paresh Rawal की फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' तीन नवंबर को होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' तीन नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की। 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' फिल्म का निर्देशन नंदिता रॉय और शिव प्रसाद मुखर्जी ने किया है जबकि इसका निर्माण ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ के बैनर तले किया गया है। 

आधिकारिक बयान के अनुसार, इस फिल्म की कहानी सात वर्षीय बच्चे मोमोजी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने माता-पिता तथा दादा-दादी की भावनाओं से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहा है। 

फिल्म का सबसे बड़ा सवाल यह है कि मोमोजी को रखने का नैतिक आधार किसके पास है? इस फिल्म में मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- इजराइल ने हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया, गाजा में संघर्ष-विराम के आह्वान को किया खारिज 

संबंधित समाचार