गैबॉन और नाइजर में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद, एयू ने किया संवैधानिक व्यवस्था की शीघ्र बहाली का आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अदीस अबाबा। अफ्रीकी संघ (एयू) ने गैबॉन और नाइजर में हाल ही में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद संवैधानिक व्यवस्था में तेजी से वापसी के लिए अपना आह्वान दोहराया। एयू शांति और सुरक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को अपनी नवीनतम बैठक के बाद यह नवीनतम आग्रह किया गया है। 

जिसमें दो अफ्रीकी देशों की स्थिति पर चर्चा हुई थी। एयू राजनीतिक मामलों, शांति और सुरक्षा विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक अपडेट में कहा, “परिषद ने सरकार के असंवैधानिक परिवर्तन के लिए शून्य-सहिष्णुता की पुष्टि की और दोनों राज्यों में संवैधानिक व्यवस्था में तेजी से वापसी के लिए अपने आह्वान को दोहराया।”

 परिषद ने आगे दोनों देशों में नागरिक शासन की वापसी के लिए ‘एक स्पष्ट और समयबद्ध समय सारिणी’ का आग्रह किया। परिषद ने नाइजर की स्थिति के संबंध में राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम और अन्य सभी बंदियों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई और उनके शारीरिक स्वास्थ्य और नैतिक अखंडता की सुरक्षा सहित उनके मानवाधिकारों के सम्मान की अपनी मांग दोहराई।

ये भी पढ़ें:- बंदूक रखने के आरोप में वाशिंगटन राज्य के सीनेटर जेफ विल्सन हांगकांग में गिरफ्तार, मिली जमानत

संबंधित समाचार