मुरादाबाद : सहकारी समितियों के सदस्य बनने के लिए 34 हजार किसानों ने किया आवेदन, मिलेगा फायदा
मुरादाबाद, अमृत विचार। सहकारी समितियों पर नये किसानों को सदस्य बनाने के अभियान के तहत 34 हजार 500 किसान सदस्य बने है। जबकि लक्ष्य 16 हजार किसानों को सदस्य बनाने का था, लेकिन लक्ष्य से भी काफी ज्यादा किसान हो गये है। सदस्य बनने पर किसानों को फायदा मिलेगा।
जिले की सभी सहकार समितियों पर इन दिनों नये किसानों को सदस्य बनाया गया है। यह अभिया पिछले माह चलाया गया। इससे पहले 1 लाख 25 हजार किसान पहले से ही समितियों के सदस्य हैं। समिति का सदस्य बनने से किसानों को खाद बीज आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा किसानों को तीन प्रतिशत के ब्याज पर तीन लाख तक का ऋण भी मिल सकेगा। जिससे किसान कृषि के साथ-साथ कोई व्यवसाय भी कर सकता है।
सदस्य ही समितियों के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करते है। समिति से मिलने वाले ऋण से किसान मधुमक्खी पालन, पशुपालन और दूसरा कोई व्यवसाय कर सकता है। सहकारिता आयुक्त जितेंद्रपाल सिंह ने बताया कि 34 हजार 500 किसान सदस्य बने हैं। जिससे समिति से मिलने वाली सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा किसानों को मिल सके।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 18वें नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप के लिए महानगर के 10 खिलाड़ी चयनित, कर्नाटक में होगी प्रतियोगिता
