अमेठी : पुलिस ने लुटेरों पर कसा शिकंजा, मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एक के पैर में लगी गोली, सर्राफा व्यवसाई से की थी लूट

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार: देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक लुटेरे पर में गोली लगी इसके बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरों के पास में भारी मात्रा में चांदी के जेवरात, तमंचा, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह सभी लुटेरे कुछ दिनों पहले हुए सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना में वांछित थे।

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के चिनगाही मोड़ के पास का है जहां बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 1 दिसंबर को सर्राफा व्यवसाई घनश्याम सोनी से हुई लूट की घटना में शामिल लुटेरे जेवरातों का बंटवारा करने के लिए मौजूद हैं। सूचना मिलते ही हरकत में आई मोहनगंज पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश विश्वकर्मा पुत्र भरत विश्वकर्मा के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य बदमाशों अंकित विश्वकर्मा पुत्र प्रवेश वर्मा और शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।लुटेरों के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात, तमंचा,मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोबाइल मोटरसाइकिल,चाभी का गुच्छा बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त आकाश वर्मा ने बताया कि पहले वह जेल गया था जहां से वह छूट कर आया इसके बाद उसे एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि एक सुनार ने दुकान खोली है और उम्र दराज होने के साथ वह दिव्यांग है ।जिसके बाद बदमाशों ने उसकी रेकी शुरू कर दी।कई दिनों तक चली रेकी के बाद बदमाशों ने असलहे के दम पर सर्राफा व्यवसाय से जेवरातों से भरा बएग छीनकर फरार हो गए। पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है मामले में अन्य विधिक करवाई की जा रही है।

सोर्स रिपोर्टर- Keshav Bajpai

संबंधित समाचार