रुद्रपुर: बाइक चोर गिरोह सक्रिय, दो बाइक चुराकर दी पुलिस को चुनौती
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर वाहन चोर गिरोह ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो बाइकों को चुरा लिया। काफी खोजबीन के बाद भी बाइकों का कोई सुराग नहीं लगा तो बाइक स्वामियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी असगर अली ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम को वह किच्छा बाइक स्थित झील में काम से गया था और बाइक संख्या यूके-04 के-2360 को लॉक करके बाहर खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी।
इसके अलावा मुख्य बाजार निवासी गोविंदा ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम साढ़े छह बजे वह अपनी बाइक संख्या यूपी-22एन-0394 को लेकर बाहर निकला और बाइक को डीडी चौक दरिया नगर रोड पर खड़ा कर दिया था। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी।
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा तो बाइक स्वामियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि बाइक चोरी के खुलासे के लिए संबंधित चौकी प्रभारियों को आदेशित किया गया है। पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेजों की पड़ताल कर चोरों की गिरफ्तारी करेगी।
