अमेठी : कार्यकारी सहायक का हुआ तबादला, रेवेन्यू बढ़ाने की हो रही कवायद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। विद्युत उपखंड जायस में तैनात कार्यकारी सहायक को तमाम नसीहतों के बाद सुधार न आने पर आखिरकार अधिशासी अभियंता ने कार्यकारी सहायकों के क्षेत्र में फेर बदल करते हुए रेवेन्यू बढ़ाने के लिए जोर दिया है। वहीं फेर बदल होने से मध्यस्तता करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। 

गुरुवार को अधिशासी अभियंता सर्किल तिलोई सत्येंद्र पांडेय ने दो विद्युत उपखंडों के कार्यकारी सहायक के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है। तिलोई उपखंड में तैनात कार्यकारी सहायक दुर्गेश कुमार सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए विद्युत उपखण्ड जायस में नवीन तैनाती का फरमान जारी कर दिया है। वहीं तमाम कोशिशों के बाद भी जायस विद्युत उपखण्ड में तैनात कार्यकारी सहायक शम्भूनाथ की कार्य प्रणाली में सुधार न आने पर उन्हें विद्युत उपखंड तिलोई में स्थानांतरण किया है। 

दोनों कार्यकारी सहायकों के क्षेत्र में फेर बदल होने से एक तरफ जहां रेवेन्यू बढ़ने की आस जगी है वहीं विभाग में अपनी पैठ जमा चुके मध्यस्थता करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। अधिशासी अभियंता सत्येंद्र पांडेय ने कहा है कि बिना किसी देरी के कार्यकारी सहायक अपनी नवीन तैनाती स्थल पर अपना कार्यभार ग्रहण करें।

ये भी पढ़ें -पिहानी में तेज लपटों के साथ जल उठी मारुति वैन, गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा

संबंधित समाचार