बंगाल में हुई PG मेडिकल छात्र की डेंगू से मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डेंगू से पीड़ित एक स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र की एसएसकेएम अस्पताल में शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीड़ित का नाम अनिमेष माची था जो कि एसएसकेएम अस्पताल का ही छात्र था। उनकी रक्त प्लेटलेट की गति कम होने के बाद उन्हें पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था और शुक्रवार को सुबह लगभग 0630 बजे उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - वित्त मंत्रालय ने की कॉरपोरेट गारंटी पर GST लगाने की अधिसूचना जारी
आर्थोपेडिक विभाग के पीजी छात्र को पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन पिछले 48 घंटों में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया। उनके निधन से पहले आज तड़के उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा। गौरतलब है कि पिछले महीने दक्षिण कोलकाता के एक अस्पताल में तीन दिनों तक संक्रमण से जूझने के बाद 28 वर्षीय एक चिकित्सक की डेंगू से मृत्यु हो गई।
नेत्र रोग विशेषज्ञ देबद्युति चटर्जी का 2013 में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था और उनमें मधुमेह सहित कई अन्य बीमारियाँ विकसित हो गई थीं। उनके परिवार ने उनका शरीर दान कर दिया है।
ये भी पढ़ें - IPC-CrPC और साक्ष्य कानून के स्थान पर नए विधेयक जल्द होंगे पारित, शाह ने कहीं बड़ी बातें...
