मुरादाबाद : राज्य स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बालिका टीम चयनित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर में होने वाली ओपन स्टेट महिला बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए मुरादाबाद महिला टीम का चयन हो गया है। टीम का चयन आरएसडी एकेडमी में शनिवार को ट्रायल के आधार पर किया गया।

62वीं उत्तर प्रदेश ओपन स्टेट महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 7 से 10 नवंबर तक रामपुर में होगी। जिसके लिए आरएसडी एकेडमी में ट्रायल के आधार पर मुरादाबाद महिला बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया। इस दौरान जिला बास्केटबॉल के सचिव संजीव भारद्वाज, अध्यक्ष डॉ. एएच रजा, सह सचिव फिरोज खान, आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, निर्देशिका डॉ. जी कुमार मौजूद रहे। जबकि चयनकर्ता के रूप में मोहित चौधरी, सलीम खान, फरदीन खान, तय्यबा खान रहीं।

चयनिट टीम: अदिति भट्ट (कप्तान), गरिमा कश्यप, रूबी राजपूत, दिशा, दीया देवल, किरन, शिवांशी, रितिका, कोमल सैनी, प्रियांशी कश्यप, निशा, राशी। वहीं मोहित चौधरी कोच की भूमिका निभाएंगे। जबकि मैनेजर के रूप में तय्यबा खान मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़ें:- Singapore: भारतीय मूल का व्यक्ति हमवतन को घायल करने के अपराध में दोषी, अस्पताल में हुई थी मौत

संबंधित समाचार