प्रधानमंत्री मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, इजराइल-हमास संघर्ष पर हुई चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर चर्चा की। मिस्र की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है। बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में इजराइली सेना के मौजूदा अभियानों के बारे में विस्तार से बात की। 

बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सिसी ने नागरिकों के जीवन पर इसके भयानक प्रभाव और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे को देखते हुए, मौजूदा स्थिति की गंभीरता पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में इजराइली सेना के अभियानों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति सिसी ने गाजा पट्टी में जमीनी हमले के गंभीर मानवीय और सुरक्षा परिणामों को लेकर चेताया। 

ये भी पढ़ें- गाजा पर संघर्ष विराम के लिए मतदान से दूरी को लेकर सरकार पर बरसा विपक्ष, BJP ने किया पलटवार 

संबंधित समाचार