काशीपुर: संस्था कराएगी 21 परिवारों की कन्याओं का विवाह
काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था 23 नवंबर एकादशी के दिन चैती मेला परिसर में 21 परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवायेगी। जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य आयोजक आनंद कुमार (एडवोकेट) ने बताया कि बाल सुंदरी संस्था वर्ष 22 नवंबर 2015 से लगातार चैती मेला परिसर में साधनहीन परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है।
संस्था करीब सवा सौ से अधिक (129) परिवारों की कन्याओं का विवाह करा चुकी है। यह संस्था का सातवां सामूहिक विवाह का आयोजन है। बाल सुंदरी संस्था के अध्यक्ष कुमार ने बताया कि इस बार बाल सुंदरी संस्था ने 21 परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह का निर्णय लिया। संस्था के कोषाध्यक्ष एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि वर-वधू पक्ष को विवाह प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे।
