सुलतानपुर में बोले अजय राय- केंद्र सरकार ईडी का कर रही गलत इस्तेमाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। शहर के तिकोनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राज ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा होगा। केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को परेशान करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतेंगे।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शहर के तिकोनिया पार्क में मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान एक मंच पर जुटे विभिन्न दलों के राजनीतिक दिग्गजों ने लौह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया।

कहा कि पटेल के सपने तभी साकार होंगे, जब विभिन्न जाति एवं धर्म के लोग देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। मंगलवार को जयंती समारोह में प्रमुख अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे लालजी वर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने भीड़ से खचाखच भरे तिकोनिया पार्क में देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुटता का आह्वान किया।

सरदार पटेल महान नेताओं व स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं, जिनके न सिर्फ आजादी से पहले के बल्कि आजादी के बाद के भी योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आजादी के बाद सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह को पूर्व मुख्यमंत्री श्रपति मिश्र के पुत्र प्रमोद मिश्र, कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य व राष्ट्रीय सचिव वीपी सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक अरूण वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, पूर्व विधायक अनूप संडा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, शिवेंद्र विक्रम उर्फ संजय वर्मा,  कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र मुन्नू, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी, हरीश त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।

इस मौके पर वरूण मिश्र, शकील अंसारी, अनीश ख़ान, आईसीसी सदस्य फ़िरोज़ ख़ान आदि रहे। अजय राय से निकलकर कोथरा कला में आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-Amrit Vichar Impact: एसडीएम ने निर्माणाधीन बारात घर को ध्वस्त करने का दिया आदेश

संबंधित समाचार