Kanpur Kushagra Murder: एक बार लाल का चेहरा दिखा दो... मां हुई बेहोश, यहां देखें- घटनाक्रम की टाइमलाइन
कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या।
कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी। उधर, बेटे का शव देख मां बेहोश हो गई। पिता भी दहाड़े मारकर रोने लगा।
कानपुर, अमृत विचार। अपने जिस लाडले बेटे को अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया, जिसकी हंसी सुनकर मन मचलने लगता था, जिसे कंधे पर बैठाकर घुमाया, उसी बेटे का शव कंधे पर रखकर श्मशान ले जा रहे पिता मनीष कनोडिया के आंसू रुक नहीं रहे थे। सूरत से वह मंगलवार शाम साढ़े चार बजे घर पहुंचे और कार से उतरते ही दहाड़ें मारकर रोने लगे। बोले, काल ने असमय कुशाग्र को उनसे छीन लिया। पति को देख मां सोनिया भी बदहवास हो गईं।
पति के कंधे पर सिर रखकर तमाम शिकायतें कर डालीं। कनोडिया दंपति को बिलखता देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। शव शाम को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। अब तक तो मां सोनिया को संभालने के लिए घर की महिलाएं कोशिश कर रही थीं लेकिन अब हालात उनके साथ नहीं थे। एक बार बेटे का शव देखने के लिए सोनिया बिलख-बिलख कर जिद करती रहीं। परिवार वालों ने चेहरा दिखाया तो वे चीख पड़ीं।
परिजनों ने आरोपियों को सामने लाने के लिए जमकर हंगामा किया। उन लोगों का कहना था कि मंगलवार सुबह जब पंचनामे के कागजी कार्रवाई हो गई थी तो उन लोगों को शव सूर्यास्त के समय क्यों दिया गया। इस पर परिजन नाराज होकर हंगामा करने लगे। पुलिस के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह उन्होंने परिजनों से विनती करके शांत कराया।
घटनाक्रम की टाइमलाइन
सोमवार शाम 4 बजे : कुशाग्र कोचिंग के लिए घर से निकला।
4:10 : रचिता का फोन कुशाग्र को आया।
4: 20 : प्रभात शुक्ला कुशाग्र से रास्ते में मिला।
4: 30 : प्रभात कुशाग्र को लेकर अपने घर पहुंचा।
4: 35 : घटनास्थल (कोठरी) के अंदर जाने के फुटेज मिले।
5 : 10 : प्रभात कोठरी से बाहर निकलता दिखा।
8 : 00 : कुशाग्र की मां सोनिया ने कोचिंग में सहेली से बात की।
8: 47 : स्कूटी सवार नकाबपोश लेटर देने पहुंचा।
9 :10 : परिजनों ने लेटर की जानकारी करीबियों को दी।
9: 31 : घबराए परिजनों ने पुलिस को फोन किया।
9: 50 : रायपुरवा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
10: 20 : पुलिस अधिकारियों का आना शुरू।
12:30 : रचिता को हिरासत में लिया गया।रात 1: 30 : पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हो गई।
02 :10 : रचिता ने हत्या किए जाने की बात कबूली
02: 31 : पुलिस ने रचिता, प्रभात, शिवा की आमने सामने बात कराई।
03 :10 : प्रभात के घर पुलिस की टीम पहुंची
03: 41 : कुशाग्र का शव किया बरामद।
ये भी पढ़ें- कानपुर में कपड़ा कारोबारी के अपहृत बेटे की हत्या, ट्यूशन टीचर, उसका प्रेमी और दोस्त भेजे गए जेल
