Kanpur Kushagra Murder: रस्सी से गला कसकर की थी कपड़ा कारोबारी के बेटे की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
कानपुर में रस्सी से गला कसकर कपड़ा कारोबारी के बेटे की हत्या की थी।
कानपुर में रस्सी से गला कसकर कपड़ा कारोबारी के बेटे की हत्या की थी। आरोपियों ने फिर पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की थी।
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस हिरासत में प्रभात ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कुशाग्र को पिलाया था। उसके हाथ पैर बांधकर उसे कोठरी में डाल दिया। इसके बाद कुशाग्र ढीला पड़ गया तो रस्सी से उसका गला कस दिया था। वह कुछ दिन पहले ही नई रस्सी इस घटना के लिए खरीदकर लाया था। देर रात उसका शव ठिकाने लगाने की योजना थी।
हाथ-पैर बंधे थे, रस्सी से गला कसा
रात डेढ़ बजे के बाद पुलिस को कुशाग्र की हत्या की जानकारी हो गई। शातिर दिमाग प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता व रचना कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। पुलिस एक बार प्रभात के पूरे घर की तलाशी भी ले आई, फिर भी शव बरामद नहीं कर सकी। जबकि जिस कोठरी में हत्या की गई वह मुख्य इंट्री के ठीक सामने है। पूछताछ के बाद जब प्रभात टूटा और उसने शव बरामद करवाया। कुशाग्र के दोनों हाथ और दोनों पैर जूट की रस्सी से बंधे हुए थे, जबकि जूट की दूसरी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी।
सीसीटीवी में प्रभात के घर जाता दिखा कुशाग्र
सीसीटीवी फुटेज में कुशाग्र अपनी मर्जी से ओमनगर में प्रभात के घर जाता हुआ दिखा। उसके आगे रचिता का प्रेमी प्रभात स्टोर रूम में जाते हुए दिखे। करीब आधे घंटे बाद प्रभात कमरे से बाहर निकला जबकि कुशाग्र अंदर ही रहा। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में यह आया है कि प्रभात ने अपनी शर्ट बदल ली थी। यहां से लेटर उसके घर में फिंकवाने के बाद दोबारा जाकर शर्ट बदल ली।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
कुशाग्र का सुनियोजित तरीके से अपहरण करने के बाद पुलिस ने तड़के टयूशन शिक्षिका रचित वत्स और उसके प्रेमी मास्टरमाइंड प्रभात शुक्ला को हिरासत में ले लिया। शुरू में दोनों ने पुलिस को गुमराह किया। दोनों पुलिस को रायपुरवा से दर्शनपुरवा, ओमनगर, फजलगंज, गोविंदनगर, कर्रही बाईपास, सचान गेस्ट हाउस चौराहा, बर्र शास्त्री चौक से हाईवे से फिर गोविंद नगर की ओर भटकाते रहे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों के साथ सख्ती हुई तो उन लोगों ने हत्या कर शव को ओमनगर में घर में छिपाने की बात बताई। शहर भर के मीडियाकर्मियों की भीड़ के कारण पुलिस वापस दोनों को लेकर रायपुरवा थाने ले आई। सुबह तड़के करीब साढे़ तीन और चार के बीच शव को बरामद कर लिया। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस खबर दबाए रही। मंगलवार का दिन चढ़ा तो हत्या की जानकारी खुल के सामने आ गई।
ये भी पढ़ें- Kushagra Murder News: प्रेमी और अपना आर्थिक संकट दूर करने के लिए किया विश्वासघात, रची ये साजिश
