Kushagra Murder News: प्रेमी और अपना आर्थिक संकट दूर करने के लिए किया विश्वासघात, रची ये साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई।

कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसको ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर ने ही कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार। प्रेमी को आर्थिक संकट से परेशान देखकर रचिता से नहीं रहा गया और उसने जघन्य अपराध के इस रास्ते को अपना लिया। उसने कुशाग्र का अपहरण कर हत्या की साजिश रच डाली। सोचा था इससे दोनों का आर्थिक संकट दूर हो जाएगा।

फजलगंज थानाक्षेत्र स्थित इंद्र कुटी में पनकी थाने में तैनात होमगार्ड सुशील कुमार शुक्ला का घर है। सुशील के परिवार में बेटा प्रभात और बहन नैन्सी है। प्रभात की मां की मृत्यु पहले हो चुकी है। पहले यहीं ग्राउंड फ्लोर पर रचिता अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ रहती थी।

रचिता के पिता शराब के लती थे, बीमारी से उनकी कुछ समय पहले मौत हो गई थी। रचिता के कंधे पर घर गृहस्थी के साथ ही भाई रजत और बहन रति की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी आ गई थी।

फीस भेजने के बाद कुछ नहीं बचता था

चर्चा थी कि स्कूटी की किस्त ड्यू हो चुकी थी। भाई बहन की फीस भेजने के बाद रचिता के पास कुछ बचता नहीं था। प्रभात और रचिता लगभग रोज ही मिलते थे। उन लोगों का आसान लक्ष्य कुशाग्र था। जिससे उनकी आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है। पूरी योजना तैयार की जाने लगी और रेकी शुरू की गई। तय हुआ कि प्रभात के घर के बाहर के कमरे में किसी का आना जाना नहीं है तो वहीं कुशाग्र को बंधक बनाकर रखा जाएगा। सब कुछ तय होने के बाद कुशाग्र को रोज जाने वाले रास्ते के पास से रोककर घर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- Kushagra Murder News: जिसका करना था कन्यादान, उसी ने बुझाया चिराग… एक महीने से कर रही थी रेकी

संबंधित समाचार